Badhenge Sath Milake Hath Jesus Song Lyrics // बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ जीसस सोंग लिरिक्स हिंदी
Badhenge Sath Milake Hath Jesus Song Lyrics hindi
Badhenge Sath Milake Hath Jesus Song Lyrics hindi
बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ जीसस सोंग लिरिक्स हिंदी
बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ, पहुँचेंगे हम मुकाम पर,
सुनायेंगे सुसमाचार , कलीसिया का होगा पचार
x2
जहाँ रखेंगे हम कदम , जयवन्त होंगे वहीं पर हम,
शैतान के गढ़ को ढायेंगे , मुकित सभी को दिलायेंगे
x2
बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ, पहुँचेंगे हम मुकाम पर,
सुनायेंगे सुसमाचार , कलीसिया का होगा पचार
खेत खड़े हैं पके हुए , मजदूर अभी भी थोडे़ हैं,
फसल समय पर काटेंगे , हम कीमत उसकी चुकायेंगे
x2
बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ, पहुँचेंगे हम मुकाम पर,
सुनायेंगे सुसमाचार , कलीसिया का होगा पचार
यीशु के प्रेम को दिखायेंगे , तभी तो लोग ये जानेंगे,
प्रभु यीशु के चेले है , यीशु की सामर्थ दिखाते हैं
x2
बढ़ेंगे साथ मिलाके हाथ, पहुँचेंगे हम मुकाम पर,
सुनायेंगे सुसमाचार , कलीसिया का होगा पचार
![]() |
|