Aa bhee jaa , yeshu pukarta / आ भी जेया,
Aabhi jaa,Yeshu Pukarta
आ भी जेया, (2
आ तू आ भी जेया, येशू पुकारता
आ तू आ भी जेया, येशू पुकारता
ज़िंदगी का वो रास्ता, येशू पुकारता
मॅन मे है तेरे अशांति, जान ले
उसमे मिलेगी पुर्द शांति, मान ले
ना तू जेया , आ तू आ भी जेया
येशू पुकारता
साथी तेरे ही तुझे लूट कर,
बर्बाद करने लगे,
जाने तू कब हूष में आएगा,
तेरा ही तुझसे वो तो चीन कर,
अब नाश करने लगे,
जाने तू कब उनको समझ पाएगा,
उसने दिया है समय, निकल जाएगा
वक़्त गया जो तेरे हाथ से, पछताएगा
हर दूं वो निहारता
येशू पुकारता
तूने चुना है जो रास्ता
वो तो आयेज दिखता नही,
चूढ़ कर उसको, लूट आ
आ जेया दिखा डून नया रास्ता,
जो जाता बिल्कुल सही,
देर ना कर मेरे यार, मान जेया
दे रहा वो आवाज़, ध्यान कर
आँख उठाके ज़रा देख, वो है क्रूस पर
बाहे वो पसारता,
Join the conversation