Ho Teri Stuti Or Aradhana / हो तेरी स्तुति और आराधना
Ho teri stuti or aradhana
1. हो तेरी स्तुति और आराधना,
करता हूँ मैं तुझसे यह प्रार्थना
महिमा से तेरी तू इस जगह को भर,
जो भी तू चाहे तू यहां पर कर
हाले हाल्लेलूयाह ,हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह
2. करुणा से तेरी नया दिन दिखाता है,
ढाल बन कर मेरी मुझे बचाता है,
जब में पुकारूँ तू दौड़ा आता है,
जब मैं गिरूँ तो मुझे उठाता है
हाले हाल्लेलूयाह ,हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह
Join the conversation