Ho Teri Stuti Or Aradhana / हो तेरी स्तुति और आराधना





                                     हो तेरी स्तुति और आराधना


Teri Stuti Ho ,Teri Aaradhana
Teri Stuti Ho ,Teri Aaradhana

1. हो तेरी स्तुति और आराधना,  

करता हूँ मैं तुझसे यह प्रार्थना  

महिमा से तेरी तू इस जगह को भर,  

जो भी तू चाहे  तू  यहां पर कर

हाले हाल्लेलूयाह ,हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह


2. करुणा से तेरी नया दिन दिखाता है,   

ढाल बन कर मेरी मुझे बचाता है,

जब में पुकारूँ तू दौड़ा आता है,  

 जब मैं गिरूँ तो मुझे उठाता है

हाले हाल्लेलूयाह ,हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह


3. सारे जहां में तुझसा कोई नही,   

तुझ को छोड़ कोई प्रभु है ही नहीं,

 घुटने मैं टेकूं बस तेरे  सामने,  

  तू मेरा प्रभु  , तू मेरा खुदा

हाले हाल्लेलूयाह ,हाल्लेलूयाह, हाल्लेलूयाह

Click On Below to Download the Song





Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post

Join Us

🙏 Support Us