Tere Jaisa Koi Nahi ,Tere Jaisa Koi Nahi jesus song Lyrics Hindi // तेरे जैसा कोई नहीं जीसस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी
tere jaisa koi nhi,jesus song,christian song,jere jaisa
Tere Jaisa Koi Nahi ,Tere Jaisa Koi Nahi Christian song Lyrics Hindi
तेरे जैसा कोई नहीं सॉन्ग लिरिक्स हिंदी
तेरे जैसा कोई नहीं -x2
तू है अद्भुत परमेश्वर
तेरे जैसा कोई नहीं।
तेरे प्यार सा कुछ भी नहीं -x2
मेरे लिए तेरी जान ,
तेरे प्यार सा कुछ भी नहीं।
पाप में डूबा हुआ था ,
तेरे हाथ ने मुझे निकाला।
अंधकार में भटक रहा था ,
तूने नाम से मुझे पुकारा।
मेरा हाथ पकड़कर अब तक
मुझे चलाया है
तेरे जैसा कोई नहीं
x2
तेरे बिन न होता सवेरा ,
अंधेरे में तू ही सहारा।
जब दिखेना कोई किनारा
लेकिन जब भी मैने यीशु पुकारा
हर तूफान आंधी को तूने ठहराया है
तेरे जैसा कोई नहीं
x2
![]() |
Tere Jaisa Koi Nahi ,Tere Jaisa Koi Nahi jesus song Lyrics Hindi |