Abba Khuda Tu He Mera Christian Hindi song Lyrics , अब्बा खुदा तू है मेरा ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स

Abba Khuda Tu He Mera Christian Hindi song Lyrics

अब्बा खुदा तू है मेरा ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स 


तू वो खुदा नहीं , मुझको दर्द देकर 
खुश हो जाये। 
तू वो पिता नहीं , मुझको आंसू देकर ,
चैन से सो जाये। 
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2 

की में खुश हूं तो , तू खुश होता है ,
मैं भी रोउं तो तू भी रोता है। 
अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2

चौट मुझको लगे , दर्द तुझको होता है 
मेरे आंसू के पहले , तेरा आंसू बहता है  -x2
हाथो को थामकर , मुझको चलता है 
अपनी बाहों में , मुझको उठाता है 
अपनी बाहों में , हरदम उठाता है 

अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2 

आवाज दूं , तू दोड़ा आता है 
सांस लेने के पहले , तू हाजिर होता है  -x2
ढाल बनकर मेरी , रक्षा तू करता है 
अपनी निगाहों में हरदम तू रखता है 
अपनी पनाह में हरदम तू रखता है 

अब्बा खुदा तू है मेरा ,
अब्बा पिता तू है मेरा -x2 



Abba Khuda Tu He Mera  jesus Hindi song
Abba Khuda Tu He Mera  jesus Hindi song





Abba Khuda Tu He Mera Christian Hindi song Lyrics


Previous Post Next Post

Join Us

🙏 Support Us