Jab Teri Aradhana Me karta Hu Christian Hindi song Lyrics
जब तेरी आराधना में करता हूँ ख्रिश्चियन सोंग
जब तेरी आराधना में करता हूँ - x2
दुःखी मन मेरा येशु खिल जाए - x2
जब तेरा नाम प्रभु में लेता हूँ - x2
बिगड़े काम सारे बन जाए - x2
हा ... हा ... हा ... हा ... हालेलुयाह ...
हा ... हा ... हा ... हा ...
हा ... हा ... हा ... हा ... हालेलुयाह ...
हा ... हा ... हा ... हा ...
ना किसी का डर है ,
ना किसी पे भर है ,
चाहे मुशीबत आये ,
मेरा येशु संग है
x2
दुःख की गहराई में ,
तेरे गीत गाऊं में ,
तू जरूर आएगा येशु ,
आशा ना गुमाऊँगा
आशा ना गुमाऊँगा
जब तेरी आराधना में ......
आंधी आये तूफ़ान आये ,
जिंदगी की राहों में
चाहे गम के बादल छाये ,
चारों और निगाहों में
महिमा और प्रशंसा से,
येशु को पुकारूंगा
तू जरूर आएगा येशु
आशा ना गुमाऊँगा
आशा ना गुमाऊँगा
जब तेरी आराधना में ......
Jab teri Aradhana Me karta Hu Jesus Hindi song Lyrics |