Prabhu Mahan Vicharu karyo tere jesus song lyrics Hindi // प्रभु महान , वीचारु कार्यो तेरे जीसस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी
Prabhu Mahan Vicharu karyo tere jesus song lyrics Hindi 
..प्रभु महान ( Prasansa Hove Prabhu Yeshu Ki ) 
Prabhu mahan , vicharu karyo tere , 
प्रभु महान , विचारूं कार्य तेरे ,
कितने अद्भुत , जो तूने बनाये 
देखूं तारे , सुनूं गर्जन भयंकर 
सामर्थ तेरी , सारे भूमण्डल पर 
प्रशंसा होव प्रभु यीशु की 
कितना महान , कितना महान 
x2 
जब सोचता हूँ पिताः पुत्र अपना 
मरने भेजा , है वर्णन से अपार 
कि क्रूस पर मेरे पाप सब लेकर 
रक्त बहाया कि मेरा हो उद्धार 
प्रशंसा होव प्रभु यीशु की 
कितना महान , कितना महान 
x2 
मसिह आवेगा , शब्द तुरही का होगा ,
मुझे लेगा जहाँ आनंद महान 
झुकूंगा में साथ आदर भक्ति दीनता 
और कहूंगा प्रभु कितना महान 
प्रशंसा होव प्रभु यीशु की 
कितना महान , कितना महान
x2
कितना महान , कितना महान
x2
![]()  | 
 | 

Join the conversation