Tu Mera Khuda Christian Hindi Song Lyrics तू मेरा खुदा ख्रिश्चियन हिंदी सॉन्ग

Tu Mera Khuda Christian Hindi Song Lyrics

तू मेरा खुदा ख्रिश्चियन हिंदी सॉन्ग 


दूर हु तुझको भुला न पाऊं ,
में रोटी हूं और तुझको पा ना पाऊं।  -x2
मेरे हर पल में बस अब तेरा झिक्र सदा ,
मेरी रूह तेरी है , तू मुझको अपना बना।  -x2
तू मेरा खुदा , तू ही है हर जगह ,
तेरा में हो गया अब तू जो मुझमे हुआ।  -x2

कैसा है खुदा तेरा अनोखा प्यार ये ,
मेरे जीवन में मेरे प्रभु। 
खोया मेने हर कदम तुझे ,
चला था दुनिया की भीड़ में ,
अकेला सा था हो गया था राहों में। 
कैसा है खुदा तेरा अनोखा प्यार ये
मेरे जीवन में मेरे प्रभु। 
खोया मेने हर कदम तुझे ,
चला था दुनिया की भीड़ में ,
अकेला सा था हो गया था राहों में। 

ईस भीड़ में फिर भटक न जाऊं
अंधेरो में तेरी रोशनी में पाऊं
तू ही है प्रकाश मेरा , तू ही है मेरी दुआ
तू ही है रझा मेरी , और तू ही मेरा जहाँ

तू मेरा खुदा , तू ही है हर जगह ,
तेरा में हो गया अब तू जो मुझमे हुआ।  -x2




www.jesussongs4u.com
Tu mere khuda jesus Hindi Song Lyrics











Tu Mera Khuda Christian Hindi Song Lyrics


Published By - Stephen Singh Ministries

Published on Jul 31, 2018
© 2025 JesusSongs4u - All rights reserved. Christian Songs | Bible-based Lyrics | Worship Music.


Home
Categories
Add Fav
My Favs 0
Play
Go to Lyrics
Reload
More
Share Link
Favourite Songs
Song Categories