Tu Mera Khuda Christian Hindi Song Lyrics तू मेरा खुदा ख्रिश्चियन हिंदी सॉन्ग
Tu Mera Khuda Christian Hindi Song Lyrics,
तू मेरा खुदा ख्रिश्चियन हिंदी सॉन्ग
Tu Mera Khuda Christian Hindi Song Lyrics
तू मेरा खुदा ख्रिश्चियन हिंदी सॉन्ग
दूर हु तुझको भुला न पाऊं ,
में रोटी हूं और तुझको पा ना पाऊं। -x2
मेरे हर पल में बस अब तेरा झिक्र सदा ,
मेरी रूह तेरी है , तू मुझको अपना बना। -x2
तू मेरा खुदा , तू ही है हर जगह ,
तेरा में हो गया अब तू जो मुझमे हुआ। -x2
कैसा है खुदा तेरा अनोखा प्यार ये ,
मेरे जीवन में मेरे प्रभु।
खोया मेने हर कदम तुझे ,
चला था दुनिया की भीड़ में ,
अकेला सा था हो गया था राहों में।
कैसा है खुदा तेरा अनोखा प्यार ये
मेरे जीवन में मेरे प्रभु।
खोया मेने हर कदम तुझे ,
चला था दुनिया की भीड़ में ,
अकेला सा था हो गया था राहों में।
ईस भीड़ में फिर भटक न जाऊं
अंधेरो में तेरी रोशनी में पाऊं
तू ही है प्रकाश मेरा , तू ही है मेरी दुआ
तू ही है रझा मेरी , और तू ही मेरा जहाँ
तू मेरा खुदा , तू ही है हर जगह ,
तेरा में हो गया अब तू जो मुझमे हुआ। -x2
![]() |
Tu mere khuda jesus Hindi Song Lyrics |
Tu Mera Khuda Christian Hindi Song Lyrics
Published By - Stephen Singh Ministries