He Swargiyo Pita widhata mere Jesus Song's Hindi Lyrics / हे स्वर्गीय पिता विधाता मेरे जीसस हिंदी गीत
He Swargiyo Pita Widhata Mere Christian Song's Hindi Lyrics,
है स्वर्गीय पिता विधाता मेरे ख्रिश्चियन हिंदी गीत
He Swargiyo Pita Widhata Mere Christian Song's Hindi Lyrics
है स्वर्गीय पिता विधाता मेरे ख्रिश्चियन हिंदी गीत
है स्वर्गीय पिताः विधाता मेरे ,
तेरे चरणों में झुकते है हम ,
सम्मुख आ के झुकते है हम
सिंहासन के पास , ये करिए दुआ - x2
मांगते है हम तुझसे कृपा - x2
x2
कृपा तू कर दयालु , कृपा तू कर - x2
भर अपनी अपार शांति से
आत्मा तन मन की चंगाई से
जीवन जल के प्यास है , प्रभु हम ,
जीवन जल के प्यास है - x2
तुझ पर ही आस लगाए है , प्रभु हम
तुझ पर ही आस लगाए है - x2
कृपा तू कर दयालु , कृपा तू कर...
तू है सालोम , शांति दाता मेरा
मिल गई शांति मुझको ,
तेरे प्रतापी बल से - x2
तू ही राफा , चंगाई दाता तेरा
मिल गई चंगाई मुझको ,
तेरे प्रतापी बल से - x2
करूँ दुआ में , तुझे पुकारूँ में - x2
कृपा तू कर दयालु , कृपा तू कर...
![]() |
He Swargiyo Pita widhata mere Jesus Song's Hindi Lyrics |