John - 3 :16 - "For God so loved the world, that he gave his only begotten Son, that whosoever believeth in him should not perish, but have everlasting life"

Param Pita Ki ham Stuti Gaye Vo Hi He Jo Bachata Hame Jesus Hindi Song Lyrics // परमपिता की हम स्तुति गाये जीसस हिंदी सॉन्ग



Param Pita Ki ham Stuti Gaye Christian Hindi Song Lyrics

परमपिता की हम स्तुति गाये ख्रिश्चियन हिंदी सॉन्ग 




परम पिता की हम स्तुति गायें , 
वो ही है जो बचाता हमें -x2
सारे पापों को करता क्षमा
सारे रोगों को करता चंगा

धन्यवाद दें उसके आसनों में ,
आनन्द से आयें उसके चरणों में -x2
संगीत गा के खुशी से
मुक्ति की चट्टान को जय ललकारें

वही हमारा है परम पिता ,
तरस खाता है सर्व सदा -x2
पूरब से पश्चिम है जितनी दूर
उतनी ही दूर किये हमारे गुनाह

मा की तरह उसने दी तसल्ली ,
दुनिया के खतरों में छोड़ा नहीं -x2
खालिस दूध है कलाम का दिया 
और दी हमेशा की जिंदगी 

चरवाहे की मा-िन्न्दि ढू¡ढ़ा उसने ,
पापों की कीच से निकाला हमें -x2
हमको बचाने को जान अपनी दी
ताकि हाथ में हम उसके रहें

घोंसले को बार-बार तोड़कर उसने ,
चाहा की सीखें हम उड़ना उससे -x2
परों पर उठाया उकाब की तरह
ताकि हमको चोट न लगे।


Param Pita Ki ham Stuti Gaye Jesus Hindi Song Lyrics



Param Pita Ki ham Stuti Gaye Christian Hindi Song Lyrics





Join the conversation

🙏 Jesus Loves You! 🙏