Sare Pruthavi Ke Log Christian song Lyrics Hindi सारे पृथवी के लोग क्रिस्चियन सॉन्ग लिरिक्स हिंदी
Sare Pruthavi Ke Log Christian song Lyrics Hindi
सारे पृथवी के लोग क्रिस्चियन सॉन्ग लिरिक्स हिंदी
सारे पृथवी के लोग ,
अपने यहोवा का आओ जय जय कर करे
आओ सब मिलके हम ईबादत करें ,
उसकी जय जयकार करें
आनंद से चले हम ईबादत करें ,
उसकी जय जयकार करे
ये जान रखो यहोवा खुदा है ,
बनाया हमको हम उसके ही है -x2
हम बंदे है , वो हमारा खुदा
उसकी चराई भेड़ें है
धन्यवाद के साथ ,उसके द्वार से आओ
स्तुति करते हुए , आंगन में आओ -x2
उसकी स्तुति करो , उसकी स्तुति करो
उसके नाम को धन्य कहो
यहोवा भला है , यहोवा भला है ,
करुणा उसकी सदा के लिए है -x2
उसकी वफादारी पीढ़ी दर पीढ़ी
हंमेशा बनी रहती है
अपने यहोवा का आओ जय जय कर करे
आओ सब मिलके हम ईबादत करें ,
उसकी जय जयकार करें
आनंद से चले हम ईबादत करें ,
उसकी जय जयकार करे
ये जान रखो यहोवा खुदा है ,
बनाया हमको हम उसके ही है -x2
हम बंदे है , वो हमारा खुदा
उसकी चराई भेड़ें है
धन्यवाद के साथ ,उसके द्वार से आओ
स्तुति करते हुए , आंगन में आओ -x2
उसकी स्तुति करो , उसकी स्तुति करो
उसके नाम को धन्य कहो
यहोवा भला है , यहोवा भला है ,
करुणा उसकी सदा के लिए है -x2
उसकी वफादारी पीढ़ी दर पीढ़ी
हंमेशा बनी रहती है
Join the conversation