ये दुनिया बड़ी धर्मशाला जीसस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी Ye Duniya Badi Dharmshala Christian Song Lyrics Hindi
Ye Duniya Badi Dharmshala Christian Song Lyrics Hindi
ये दुनिया बड़ी धर्मशाला जीसस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी
ये दुनिया बड़ी धर्मशाला -x2
यहां पर कोई आ रहा है ,
कोई जा रहा है -x2
धर्मशाला पे स्टेशन लगा है ,
आता जाता मुसाफिर खड़ा है।
दो घडीका है महेमान यहां पर ,
हर कारोबार चलता यहां पर।
अपनी करनी पे इतरा रहा है।
अपनी करनी पे इतरा रहा है।
यहां पर कोई आ रहा है ,
कोई जा रहा है -x2
अनंत जीवन की गाडी खड़ी है ,
जिसमें येशुकि आशीष बड़ी है।
ईस गाडी में अगर तू बैसा है ,
अनंत जीवन का स्टेशन मिला है
मार्ग सत्य और जीवन है येशु
मार्ग सत्य और जीवन है येशु
यहां पर कोई आ रहा है ,
कोई जा रहा है -x2
दिल न अपना लगाले यहां पर ,
थोड़ा वक्त रह गया है यहां पर।
यीशु राजा जल्द आता यहां पर ,
कर तैयारी जाने की वहां पर।
ताज आसमानी पाये तू वहां पर
ताज आसमानी पाये तू वहां पर
यहां पर कोई आ रहा है ,
कोई जा रहा है -x2
यहां पर कोई आ रहा है ,
कोई जा रहा है -x2
Join the conversation