येशु मेरी ज्योति ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स हिंदी Yeshu Meri Jyot Christian Lyrics Hindi
Yeshu Meri Jyot Christian Lyrics Hindi
,येशु मेरी ज्योति ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स हिंदी
Yeshu Meri Jyot Christian Lyrics Hindi
येशु मेरी ज्योति ख्रिश्चियन सोंग लिरिक्स हिंदी
येशु मेरी ज्योति , येशु मेरा उद्धार
जीवन का दृढ गढ़ है , क्यों में डरूं ?
हालेलुयाह .... हालेलुयाह ....
चाहे मेरे मार्ग में विरोध क्यों न हो ,
हो मुसीबत बल की हियाव न छोडूंगा -x2
यदि खुदा मेरी और है , क्यों में डरूं ?
हालेलुयाह .... हालेलुयाह ....
चाहे मेरे बाग़ में फल क्यों न हो ,
हो मुसीबत जल की मगन रहूँगा -x2
यदि खुदा मेरी और है , क्यों में डरूं ?
हालेलुयाह .... हालेलुयाह ....
चाहे मेरे प्राण को हानि क्यों न हो ,
हो मुसीबत दुखों की विश्वास न छोडूंगा -x2
यदि खुदा मेरी और है , क्यों में डरूं ?
हालेलुयाह .... हालेलुयाह ....
![]() |
Yeshu Meri Jyoti, Yeshu Mera Uddhaar Jesus Song Lyrics Hindi |