Hum to khuda ke bete he Hindi Christian songs's Lyrics हम तो खुदा के बेटे हे जीसस सॉन्ग लिरिक्स
Hum to khuda ke bete he Hindi Christian songs's Lyrics,हम तो खुदा के बेटे हे जीसस सॉन्ग लिरिक्स
Hum to khuda ke bete he Hindi Christian songs's Lyrics
हम तो खुदा के बेटे हे जीसस सॉन्ग लिरिक्स
हम तो खुदा के बेटे हैं ,
सबकुछ हमारा है -x2
जो कुछ है दीखता , वो है पिताः का ,
वो सिरजनहारा है -x2
हम तो खुदा के बेटे हैं ,
सबकुछ हमारा है -x2
धन्यवाद , धन्यवाद - x4
हालेलुयाह , हालेलुयाह - x4
येशु मसीह में स्वर्गियो स्थानों में ,
सब आशीषें हमें दी - x2
येशु मसीह संग हमको पिता ने ,
वारिश बनाया है -x2
धन्यवाद , धन्यवाद - x4
हालेलुयाह , हालेलुयाह - x4
क्या वर्तमान , और क्या भविष्य ,
सबकुछ हमारा है - x2
सौ गुना प्रतिफल यहाँ पर ,
स्वर्ग में अनंत जीवन है - x2
येशु मसीह में इस जीवन को ,
यह धन्य आशा है -x2
धन्यवाद , धन्यवाद - x4
हालेलुयाह , हालेलुयाह - x4
![]() |