Hum to khuda ke bete he Hindi Christian  songs's Lyrics
हम तो खुदा के बेटे हे जीसस सॉन्ग लिरिक्स
हम तो खुदा के बेटे हैं ,
सबकुछ हमारा है -x2 
जो कुछ है दीखता , वो है पिताः का ,
वो सिरजनहारा है -x2
हम तो खुदा के बेटे हैं ,
सबकुछ हमारा है -x2 
धन्यवाद  , धन्यवाद  - x4 
हालेलुयाह , हालेलुयाह - x4 
येशु मसीह में स्वर्गियो स्थानों में ,
सब आशीषें हमें दी - x2 
येशु मसीह संग हमको पिता ने ,
वारिश बनाया है -x2 
धन्यवाद  , धन्यवाद  - x4 
हालेलुयाह , हालेलुयाह - x4 
क्या वर्तमान , और क्या भविष्य ,
सबकुछ हमारा है - x2 
सौ गुना प्रतिफल यहाँ पर ,
स्वर्ग में अनंत जीवन है - x2 
येशु मसीह में इस जीवन को ,
यह धन्य आशा है -x2 
धन्यवाद  , धन्यवाद  - x4 
हालेलुयाह , हालेलुयाह - x4 
|  |