Dharati Tu Kar Jey Jey Kar Jesus Song Lyrics Hindi // धरती तू कर जय जय कार जीसस सोंग लिरिक्स हिंदी
Dharati Tu Kar Jey Jey Kar Jesus Song Lyrics Hindi
धरती तू कर जय जय कार जीसस सोंग लिरिक्स हिंदी
धरती तू कर जय जय कार ,
आकाश तू कर जय जय कार
तुझे रचनेवाला राजाओंका राजा ,
आएगा जरूर
तुझे रचनेवाला राजाओंका राजा ,
आएगा जरूर
बादल के रथ पर येशु आएगा ,
जो येशु में उन्हें ले जाएगा - x2
सारे महिमा से होगा वो भरपूर - x2
येशु आएगा जरूर - x2
आएगा जरूर ....
दूतो बजायेंगे नरसिंगा ,
सारी धरती पे स्वर मच जाएगा - x2
सारे महिमा से होगा वो भरपूर - x2
येशु आएगा जरूर - x2
आएगा जरूर ....
जो येशु के लिए दुःख उठाएगा ,
अनंत आनंद का दिन पायेगा -x2
सारे महिमा से होगा वो भरपूर - x2
येशु आएगा जरूर - x2
आएगा जरूर ....
Join the conversation