Prabhu Hamare Saath He Christian song's Lyrics / प्रभु हमारे साथ हे जीसस ख्रिश्चियन लिरिक्स हिंदी
Prabhu Hamare Saath He Christian song's Lyrics
प्रभु हमारे साथ हे जीसस ख्रिश्चियन लिरिक्स हिंदी
प्रभु हमारे साथ है ,
प्रभु हमारे मध्यमें ,
प्रभु हमारे आगे पीछे ,
प्रभु हमारे अंदर है 
x2
अब कोई डर नहीं , 
अब कोई शक नहीं  - x2 
न दे कोई साथ हमारा ,
साथ हमारे येशु प्यारा 
हर घड़ी हर समय वो पास रहेगा 
न दे कोई साथ हमारा ,
साथ हमारा येशु प्यारा 
अंत तक वो ही संभालेगा 
वादा है उसका सच्चा ,
जीवनभर साथ रहेगा ,
हर खतरों और मुश्किलें में ,
कभी भी न छोड़ेगा 
x2
बैरी बने ये हग सारा ,
कोई साथ न दे हमारा 
अंत तक वोही संभालेगा 
x2 
प्रभु हमारे साथ है ,
प्रभु हमारे मध्यमें ,
प्रभु हमारे आगे पीछे ,
प्रभु हमारे अंदर है 
x2 
Join the conversation