मक़सद ख्रिस्तिअन सॉन्ग // MAQSAD New Hindi Worship Song Lyrics
मक़सद ख्रिस्तिअन सॉन्ग
MAQSAD New Hindi Worship Song Lyrics
क्या है जीने का मक़सद
क्यूँ में जिन्दा यहाँ
सोचती हूँ में अक्सर
मेरी मंजिल है कहाँ
मेरी मंजिल है क्या दुनिया ,
मेरी मंजिल है क्या पैसा
x2
येशु आया जिंदगी में
जीने का मक़सद बदल गया
बदल गया
राहें मंजिल दिखा के तूने
प्रभु मुझे छुड़ा लिया
बचा लिया
x2
जब मे पाप में था
तोभी तूने चाहा मुझे
मेरे लिए जान को देकर
दिया नया जीवन मुझे
x2
मेरी मंजिल है न पैसा
मेरी मंजिल है न दुनिया
मेरी मंजिल है वो खुदा
मेरी मंजिल है येशुआ ...
येशु आया जिंदगी में
जीने का मक़सद बदल गया
बदल गया
राहें मंजिल दिखा के तूने
प्रभु मुझे छुड़ा लिया
बचा लिया
.............................................................................................................................................
MAQSAD | New Hindi Worship Song | NEW LIFE CITY CHURCH (OFFICIAL VIDEO)
MAQSAD New Hindi Worship Song Lyrics
#MAQSAD
.............................................................................................................................................
Join the conversation