John - 3 :16 - "For God so loved the world, that he gave his only begotten Son, that whosoever believeth in him should not perish, but have everlasting life"

Tu Hai Mahan Yeshua Band Christian Songs Lyrics Hindi 2020


Tu Hai Mahan Christian Songs Lyrics Hindi (Yeshua Band-2020)


आज का ये दिन 
करतें है तेरे नाम 
और शुक्रिया के साथ 
करतें है सलाम 

विश्वास तो है यही 
की तू है यहीं 
हम है जहां वहीं 
बरसे महिमा तेरी 

येशु तू है महान 
येशु तू है महान 
अल्फ़ाज़ न कर पाये ये बयान 
कितना तू है महान 

तुझको जो पाया 
सब कुछ मिल गया 
तुझ में जीवन नया 
मुझको हासिल हुआ 

विश्वास तो है यही 
की तू है यहीं 
हम है जहां वहीं 
बरसे महिमा तेरी 

येशु तू है महान 
येशु तू है महान 
अल्फ़ाज़ न कर पाये ये बयान 
कितना तू है महान 

तेरे नाम से जहाँ 
दो या तीन हो जमाह 
तू ही है वहां 
यह है लिखा 
बंधन टूटे यहाँ 
खुल जाए वो आसमा 
तेरा राज हो सदा 
यह है दुआ 

येशु तू है महान 
येशु तू है महान 
अल्फ़ाज़ न कर पाये ये बयान 
कितना तू है महान 




..............................................................................................




Tu Hai Mahan Yeshua Band Christian Songs Lyrics Hindi (Yeshua Band-2020)




 ::   Our Android Application Christian Hindi Songs Book  is Now Available on Google Play Store 

Download Now - Click Here 

Join the conversation

🙏 Jesus Loves You! 🙏