Tu Hi Mera Sabkuchh Hai (तू ही मेरा सबकुछ है)latest 2020 Hindi Worship Song Lyrics
Tu Hi Mera Sabkuchh Hai (तू ही मेरा सबकुछ है)latest 2020 Hindi Worship Song Lyrics
तू मेरा मालिक , तू ही है राजा ,
तू ही मेरा सबकुछ है।
(2)
आराधना हो तेरी सदा ,
स्तुति पिताः करू मैं सदा।
आराधना हो तेरी पिताः ,
महिमा तेरी करूँ मैं सदा।
तू ही मेरा सबकुछ है ,
तू ही मेरा सबकुछ है।
तू मेरा मालिक .......
रचने वाला , तू है मेरा ,
सम्भालनेवाला , तू ही मेरा ।
रचने वाला , तू ही मेरा ,
सम्भालनेवाला , तू ही मेरा ।
तू ही मेरा सबकुछ है ,
तू ही मेरा सबकुछ है।
आराधना हो तेरी सदा .......
बुलानेवाला , तू है मेरा ,
चलानेवाला तू ही मेरा।
बुलानेवाला , तू ही मेरा ,
चलानेवाला तू ही मेरा।
तू ही मेरा सबकुछ है
तू ही मेरा सबकुछ है
आराधना हो तेरी सदा .......
यहोवा सम्मा , तू है मेरा
यहोवा निस्सी , तू ही मेरा ।
यहोवा सम्मा , तू ही मेरा
यहोवा निस्सी , तू ही मेरा ।
तू ही मेरा सबकुछ है
तू ही मेरा सबकुछ है
आराधना हो तेरी सदा .......
...............................................................................
Join the conversation