Aur Geharai Se Bat Kar (और गहराई से बात कर ) Hindi Christian Worship Song Lyrics
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर। (2)
सर्व श्रेश्ठता से सर्व सामर्थ से (2)
और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
हिरनी जैसी प्यासी जल के लिए ,
प्यासा हूँ मै यीशु तेरे लिए।। (2)
वो जीवन का जल दे मुझको ,
जीवन मेरा यीशु तेरे लिए। (2)और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
बिगड़ा हुआ एक बर्तन हूँ मैं ,
आत्मा से तू बना दे नया। (2)
तू है कुम्हार तेरे हातों में, मैं ,
आदर का पात्र बना दे मुझे। (2)
सर्व श्रेश्ठता से सर्व सामर्थ से (2)
और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
Join the conversation