Mai Jahan Bhi Hu (मै जहाँ भी हूँ)New Hindi Christian Song 2020 ( Kenneth Silway ) Lyrics
Mai Jahan Bhi Hu (मै जहाँ भी हूँ)New Hindi Christian Song 2020 ( Kenneth Silway ) Lyrics ,मै जहाँ भी हूँ New Hindi Christian Song 2020 Lyrics ,jesussongs4u.com
Mai Jahan Bhi Hu (मै जहाँ भी हूँ)New Hindi Christian Song 2020 ( Kenneth Silway ) Lyrics
कैसा तेरा प्यार है ,
कैसी है दया तेरी ,
कैसा अनुग्रह तेरा।
(2)
तू खुद कुर्बान हुआ
मुझे जीवन दे दिया
तू खुद कुचला गया
मैं चंगा हो गया
(2)
मै जहाँ भी हूँ ,तू वहां ही है
मै जहां चलूं ,तू साथ मेरे चले
(2)
एक ऐसे मोड़ पर ,
तू ... मुझे मिल गया
सुना सा जीवन मेरा
तेरे प्यार से फिर खिल गया
(2)
ए यहोवा जब मुझे , साथ तेरा मिला
दिल मेरा खुशियों से , फिर खिल गया
(2)
मै जहाँ भी हूँ ,तू वहां ही है
मै जहां चलूं ,तू साथ मेरे चले
(2)
ममता से भरा , पाक यहोवा
जीवन भर मेरे , है अनुग्रह तेरा
(2)
तू चाहे जो , वो में करूँ
तू चाहे ना जो , वो ना करूँ
(2)
मै जहाँ भी हूँ ,तू वहां ही है
मै जहां चलूं ,तू साथ मेरे चले
(2)
तु ही प्यार करता है मुझसे प्रभु (4 )
Join the conversation