Kamaal Hai Christian Hindi Song Lyrics
Kamaal Hai Christian Hindi Song Lyrics,कमाल है christian hindi song lyrics,jesussongs4u.com
Kamaal Hai Christian Hindi Song Lyrics (Wilson George | Shirin George )
तेरे प्यार ने किया मुझे निहाल ,
ये कमाल है, कमाल है, कमाल।
चालें शैताँ की हो गयी तबाह ,
ये कमाल है, कमाल है , कमाल।
तेरे प्यार ने किया मुझे निहाल ,
ये कमाल है, कमाल है, कमाल। (3)
आसमाँ ज़मीं की बरकतें ,
यीशु मसीह में दी तूने।
वादे सारे यीशु में ,
हाँ और आमीन के साथ दी है।
तुझ में हो गया धनी, ये कंगाल ,
ये कमाल है, कमाल है, कमाल। (3)
ऐसे दौर आये ज़िन्दगी में ,
मेरी समझ से थे परे।
तेरी ओर जब लगी निगाहें ,
आशीषों के सोते खुल गए।
तू बना मेरा भाग, मेरी ढाल ,
ये कमाल है, कमाल है, कमाल। (3)
युक्तियाँ जो की मेरे लिए
वो हैं मेरे लाभ के लिए
मेरी बिनती और समझ से बढ़के
तूने अजूबे हैं किये
मैंने देखा तेरे हाथ का जलाल
ये कमाल है, कमाल है, कमाल। (3)
मुश्किलों के आये सिलसिले
हिम्मत दी वचन भेज के
दरवाज़े बंद जब हुए
खोले नए रास्ते
तेरे प्यार की नहीं कोई मिसाल
ये कमाल है, कमाल है, कमाल। (3)
तुझमें हो गया धनि ये कंगाल
ये कमाल है, कमाल है, कमाल
तू बना मेरा भाग , मेरी ढाल
ये कमाल है, कमाल है, कमाल
मैंने देखा तेरे हाथ का जलाल
ये कमाल है, कमाल है, कमाल
दिल में अब नहीं है कोई सवाल
ये कमाल है, कमाल है, कमाल
तेरे प्यार ने किया मुझे निहाल
ये कमाल है, कमाल है, कमाल (3)
Join the conversation