Dhanyawad Kare New Christian Worship Song Lyrics 2020
Dhanyawad Kare New Christian Worship Song Lyrics 2020,new chrsitian song,jesussongs4u.com
Dhanyawad Kare
New Hindi Christian Worship Song Lyrics 2020
धन्यवाद करे, प्रभु की महिमा करे,
और करे स्तुति आराधना * 2
क्योंकि उसकी करुणा सदा की है !
धन्यवाद करे, प्रभु का
क्योंकि जीवन उसीने दिया है
धन्यवाद करे, प्रभु का
जीवन में बहुतायत उसी ने दी हैं
तो चलो आओ सभी
हाथ उठाकर सभी
बोलो येशु मसीह की जय
क्योंकि उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करे, प्रभु का
क्योंकि जीवन में अमन दिया है
धन्यवाद करे, प्रभु का
जीवन में विश्वास उसीने दिया है
तो चलो आओ सभी
हाथ उठाकर सभी
बोलो येशु मसीह की जय
क्योंकि उसकी करुणा सदा की है
धन्यवाद करे, प्रभु की महिमा करे,
और करे स्तुति आराधना
क्योंकि उसकी करुणा सदा की है !
Dhanyawad Kare New Christian Worship Song
Song Details
*Song Name :
Dhanyawad Kare
*Composition and Lyrics :
Dr.Amit Kamle
*Music:
Dr.Amit Kamle
*Singer:
Nithya Kamle
Join the conversation