Wo Dil Mein Aayega (Gopal Masih ) New Hindi Christmas Song Lyrics 2020
Wo Dil Mein Aayega (Gopal Masih ) New Hindi Christmas Song Lyrics 2020,Wo Dil Mein Aayega | Gopal Masih | Worship Warriors,वो दिल में आयेगा song
Wo Dil Mein Aayega (वो दिल में आयेगा )
New Christian Hindi Song Lyrics 2020
दिल अपना खोलो ,
वो दिल में आयेगा ।
आसमान का राजा ,
तुम्हें अपना बनायेगा ।
वो इस धरती पर आया है ,
आशमानी आशीषें लाया है ।
रेहमत की वो बारिश ,
करेगा रेहमत का वो खुदा ।
मुबारक हो ... मुबारक हो ...
बड़ा दिन सब को , मुबारक हो
पापों के अंधेरों में ,
खोये रहते हो क्यों ?
जागो सोने वालो ,
सोये रहते हो क्यों ?
सारी निराशा वो दूर करेगा
खुशिओं से भरपूर करेगा
शमा हमारे कुसूर करेगा
पापों को वो ही दूर करेगा
जिंदगी की राह पर
वो तुमको चलायेगा
पापों के बंधनो से
वो तुमको छुड़ायेगा
वो इस धरती पर आया है
आशमानी आशीषें लाया है
रेहमत की वो बारिश
करेगा रेहमत का वो खुदा
मुबारक हो ... मुबारक हो ...
बड़ा दिन सब को , मुबारक हो
राहों की रोशनी है
वोह हमारी है पनाह
आओ हम मिलके गाये
येशु की हम सना।...
उसने जहान से प्यार किया है
ज़िंदगी का उपहार दिया है
भटके हुओं को राह दिखाने
गुनहगारों को आया बचाने
महिमा के पिता से
वो हमको मिलायेगा
मृत्यु के बंधनो से
वो हमको छुड़ायेगा
वो इस धरती पर आया है
आशमानी आशीषें लाया है
रेहमत की वो बारिश
करेगा रेहमत का वो खुदा
मुबारक हो ... मुबारक हो ...
बड़ा दिन सब को , मुबारक हो
Wo Dil Mein Aayega | Gopal Masih | Worship Warriors
Song Details
* Song Name :
Wo Dil Mein Aayega / वो दिल में आयेगा
*Sung by :
Gopal Masih , Anand Masih ,Sharin Masih
*Lyrics :
Gopal Masih
*Music :
Anand Masih
1 comment
You cannot reply to comments if the comment location is not embedded