Darenge Nahi (डरेंगे नहीं ) New Hindi Christian Song 2021 (Lyrics)
Darenge Nahi New Hindi Christian Song 2021 (Lyrics).latest 2021 jesus song darenge nahin ,new 2021 christian song darenge nahin,jesussongs4u.com
Darenge Nahi ( डरेंगे नहीं )
New Hindi Christian Song 2021 (Lyrics)
अब तक तूने हमें संभाला
आगे भी संभालेगा
अब तक तूने हमें चलाया
आगे भी चलाएगा
डरेंगे नही गभराएँगे नही
हिम्मत से आगे बढ़ेंगे सदा
(2)
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
जो यहोवा की बात जोहते हैं
वे नया बल पाते जायेंगे
उकाब की नाइ ऊँचे उड़ेंगे
आसमा को चीरते जायेंगे
(2)
चलते-चलते थकेंगे नही
दोड़ते-दोड़ते श्रमित न होंगे
(2)
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
जिन्होंने उसकी ओर देखा है
उसका मुह काला न होगा
चमकता ही वो रहेगा
जगत की ज्योति बनेगा
(2)
मसीह की ज्योति में चलते रहेंगे
मसीह की ज्योति को फैलाते रहेंगे
(2)
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
हालेलुया होसन्ना , हालेलुया होसन्ना
Darenge Nahi || Pastor Raisingh Chaudhari || New Hindi Song 2021
Song Details
Join the conversation