Bharosa ( भरोसा ) New Hindi Christian Song Lyrics
Bharosa ( भरोसा ) New Hindi Christian Song Lyrics , भरोसा New Hindi Christian Song Lyrics , jesussongs4u, new christian song , jesus song new
Song Name
BHAROSAभरोसा
Song Details & Credits :
- Worship leaders: Ps.Reenukumar , Prakruthi Angelina, Rohan Mane
- Keys: Mervin Solomon & John Jeshwanth
- Drums: Shervin Ebenezer
- Bass, Acoustic, and Electric Guitars: Keba Jeremiah
- Backing vocals: Rohit, Neena & Shobi
- Piano: Mervin Solomon
- Keys: John Jeshwanth
- Drums: Shervin Ebenezer
- Bass Guitar: Emmanuel Joshua
- Guitars: Paul Silus
- Tabla: Dinakaran
VIDEO FEATURED
Song Link ( YouTube ) : Click Here
Bharosa ( भरोसा ) New Hindi Song Lyrics |
Bharosa ( भरोसा )
New Hindi Christian Song
Lyrics :
चाहे जमीं टूटकर चूर हो तब भी मैं
विश्वास की हर नीव डगमगाये तब भी मैं
(x2)
भरोसे के लायक जब कुछ न रहे
गाऊं फिर भी तुझपर भरोसा है
(x2)
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
अंधेरा मेरी राह पर , छा भी जाये तोह
मेरे भविष्य की आशायें भी टूट जाये तोह
(x2)
सहारा मेरा इस जहां में कोई न हो
फिर भी तुझपर भरोसा है
(x2)
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
लेहराऊंगा मैं झंडा तेरा
स्वागत में तेरे येशु मसिह
देखूंगा तुझको इन आँखों से मैं
विश्वास मेरा व्यर्थ न होगा
मेरा मन , शरीर और आत्मा
तुझे अर्पण करूँ , क्योंकि
तुझपर ही मेरा भरोसा है
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
विश्वास की हर नीव डगमगाये तब भी मैं
(x2)
भरोसे के लायक जब कुछ न रहे
गाऊं फिर भी तुझपर भरोसा है
(x2)
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
अंधेरा मेरी राह पर , छा भी जाये तोह
मेरे भविष्य की आशायें भी टूट जाये तोह
(x2)
सहारा मेरा इस जहां में कोई न हो
फिर भी तुझपर भरोसा है
(x2)
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
लेहराऊंगा मैं झंडा तेरा
स्वागत में तेरे येशु मसिह
देखूंगा तुझको इन आँखों से मैं
विश्वास मेरा व्यर्थ न होगा
मेरा मन , शरीर और आत्मा
तुझे अर्पण करूँ , क्योंकि
तुझपर ही मेरा भरोसा है
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
2 comments
You cannot reply to comments if the comment location is not embedded
God bless you abundantly